रायपुर

CG News: छात्रों की टेंशन खत्म! MBBS फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी, 98 फीसदी छात्र हुए पास

CG News: ऑनलाइन मूल्यांकन के कारण रिजल्ट में देरी हुई। अब छात्रों का तनाव दूर हो गया है और नियमित रूप से फाइनल ईयर की क्लास अटेंड करेंगे।

2 min read
Apr 27, 2025
NEET स्ट्रे राउंड का बड़ा सरप्राइज! NRI सीटें मैनेजमेंट कोटा में बदलीं, अब 22 सितंबर से नया सेशन शुरू...(photo-patrika)

CG News: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में जो छात्र बिना पास हुए एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग-दो की क्लास अटेंड कर रहे थे, उनके रिजल्ट निकल गए। पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस विवि ने शनिवार को रिजल्ट जारी किया। इसमें 98 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दो फीसदी छात्र पूरक आए हैं, वे पास होने के बाद क्लास अटेंड कर सकेंगे।

CG News: अब छात्रों का तनाव दूर हो गया…

एमबीबीएस फाइनल भाग-एक की परीक्षा पिछले साल 6 से 16 दिसंबर तक हुई थी। प्रैक्टिकल जनवरी के पहले सप्ताह में पूरा हो गया था। इसमें फोरेंसिक मेडिसिन का एक व कम्युनिटी मेडिसिन के दो परचा हुए। तीन परचों का रिजल्ट निकालने में भी विवि को करीब 4 माह लग गए।

दरअसल ऑनलाइन मूल्यांकन के कारण रिजल्ट में देरी हुई। अब छात्रों का तनाव दूर हो गया है और नियमित रूप से फाइनल ईयर की क्लास अटेंड करेंगे। रिजल्ट नहीं निकलने से वे चिंतित थे कि उनके भविष्य का क्या होगा? फाइनल ईयर डेढ़ साल का कोर्स होता है। इसलिए रिजल्ट निकले बिना छात्र अगली क्लास की पढ़ाई जारी रखते हैं।

नेहरू मेडिकल कॉलेज को पछाड़ा बालाजी ने

CG News: विवि की ओर से घोषित रिजल्ट को देखने से पता चलता है कि श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज ने नेहरू मेडिकल कॉलेज को पछाड़ दिया है। बालाजी में 146 में सभी छात्र पास हुए हैं। इस तरह वहां का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। जबकि ऑनलाइन मूल्यांकन के बाद लग रहा था कि निजी कॉलेजों का रिजल्ट खराब आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

नेहरू मेडिकल कॉलेज में कुछ छात्र फेल हो गए हैं, जिससे उनका रिजल्ट शत-प्रतिशत नहीं आ पाया। बाकी दो निजी मेडिकल कॉलेजों का रिजल्ट भी 100 फीसदी नहीं आया। जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन मूल्यांकन में किस कॉलेज का परचा चेक होने के लिए कहां भेजा जा रहा है, इसका पता नहीं रहता।

Updated on:
27 Apr 2025 09:33 am
Published on:
27 Apr 2025 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर