
CG News
CG News: पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीजी की छात्रा व बतौर मेडिकल ऑफिसर सेवा दे रही डॉ. भाविका ठाकुर का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। सुबह सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जा रहा था। उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। डॉक्टर इसे हार्ट अटैक बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई का पता चलेगा।
गौरी नगर निवासी डॉ. भाविका ठाकुर सुबह अस्पताल जाने के लिए ही तैयार हो रहीं थी, तभी उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा। उनके पिता दीपक ठाकुर को मामले की जानकारी दी गई। वे सलोनी हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य हैं।
घटना के वक्त वे स्कूल के लिए निकल चुके थे। फौरन लौटकर आए। वे गाड़ी में अपनी बेटी से बात करते हुए अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही भाविका की सांस टूट गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। भाविका की माता का 7-8 साल पहले देहांत हो चुका है। वे भी स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थीं।
Updated on:
12 Nov 2024 10:38 am
Published on:
12 Nov 2024 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
