रायपुर

CG News: सीजी के नंबर से मध्यप्रदेश में हो रहा एंबुलेंस का संचालन, परिवहन विभाग ने कंपनी को थमाया नोटिस

CG News: नोटिस में ये भी कहा गया है कि कंपनी दस्तावेज भी पेश करें। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पत्र के बाद एनएचएम ने इस माह कंपनी को पत्र भेजकर मप्र के सभी जिलों में रोड टैक्स जमा करने को कहा है।

2 min read
Apr 30, 2025

CG News: पीलूराम साहू/108 संजीवनी एंबुलेंस का संचालन करने वाली जय अंबे प्राइवेट लिमिटेड को मध्यप्रदेश में एक साल का रोड टैक्स 3 करोड़ रुपए भरना होगा। दरअसल कंपनी छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड 2062 एंबुलेंस का संचालन मध्यप्रदेश में कर रही है। इसलिए परिवहन विभाग ने कंपनी को नोटिस थमा दिया है। आरटीओ के नियमानुसार किसी राज्य में रजिस्टर्ड वाहन को दूसरे राज्य में एक साल तक चलाया जा सकता है। इसके बाद संबंधित राज्य में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

CG News: प्रति वाहन 14 हजार रोड टैक्स

पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि प्राइवेट कंपनी को प्रति वाहन 14 हजार रुपए रोड टैक्स भरना होगा। यही कंपनी छत्तीसगढ़ में एंबुलेंस का संचालन कर रही है। पिछले माह मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा ने कंपनी को नोटिस भेजकर सभी एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा है। यही नहीं रोड टैक्स अविलंब जमा करने को कहा गया है।

नोटिस में ये भी कहा गया है कि कंपनी दस्तावेज भी पेश करें। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पत्र के बाद एनएचएम ने इस माह कंपनी को पत्र भेजकर मप्र के सभी जिलों में रोड टैक्स जमा करने को कहा है। दरअसल जय अंबे का अनुबंध एनएचएम के साथ हुआ है। ट्रांसपोर्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार टैक्स फ्री वाहनों में नगरीय निकाय के सफाई व फायर ब्रिगेड से जुड़े वाहन होते हैं।

नया टेंडर अब तक फाइनल नहीं

CG News: प्रदेश में एंबुलेंस संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर निकाला है, लेकिन यह फाइनल नहीं हो पाया है। करीब 6 साल से जय अंबे कंपनी प्रदेश में 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही है। कंडम एंबुलेंस संचालन का आरोप भी लगता रहा है। चार साल पहले आंबेडकर अस्पताल परिसर में कंडम एंबुलेंस का गेट नहीं खुलने से एक मासूम की मौत हो गई थी। इस पर काफी विवाद भी हुआ था।

Updated on:
30 Apr 2025 09:07 am
Published on:
30 Apr 2025 09:06 am
Also Read
View All

अगली खबर