रायपुर

CG News: नए GST सुधार पर भूपेश का हमला, बोले- BJP ने खुद माना जनता से की लूट…

CG News: रायपुर में नए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, भाजपा ने दावा किया है कि जीएसटी रिफॉर्म से प्रति परिवार 40 हजार तक का फायदा होगा।

less than 1 minute read
Sep 06, 2025
100 करोड़ की टैक्स चोरी! GST ने कर सलाहकार मो. फरहान के ठिकानों पर मारा छापा, ऐसे हुआ घुलासा...(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नए जीएसटी रिफॉर्म को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, भाजपा ने दावा किया है कि जीएसटी रिफॉर्म से प्रति परिवार 40 हजार तक का फायदा होगा। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अब स्वीकार कर रही है कि इतने सालों से केंद्र सरकार जनता को लूट रही थी। छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए और मार्केट में लोग कंगाल हो गए। राहुल गांधी ने उस दौरान कहा था कि यह गब्बर ङ्क्षसह टैक्स है। अब नया जीएसटी रिफॉर्म लाए हैं। जो राहुल गांधी बोलते हैं उसे केंद्र सरकार मानती है, लेकिन बड़ी देर से मानती है।

CG News: नए जीएसटी रिफॉर्म पर शिकायत

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब दौरे को लेकर कहा कि पंजाब बाढ़ से प्रभावित है। अत्यधिक बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। 23 में से 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। कांग्रेस संगठन के लोग यथासंभव बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में 14 मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस की हाईकोर्ट याचिका पर बघेल ने कहा कि भारत सरकार ने 15 प्रतिशत की व्यवस्था की है। 15 प्रतिशत के अनुसार 13.5 मंत्री होने चाहिए। अगर 13.51 ज्यादा होता तो 14 मंत्री बनाए जाते, मगर 13.5 से नीचे है तो कैसे 14 मंत्री बन गए।

Updated on:
06 Sept 2025 08:42 am
Published on:
06 Sept 2025 08:41 am
Also Read
View All

अगली खबर