रायपुर

CG News: बारिश-तूफान ने बिगाड़ी व्यवस्था, बिजली गुल और उमस से बढ़ी मुश्किलें

CG News: सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों के अनुसार साल में दो बार बिजली मेंटेनेंस का काम किया जाता है। एक बार दिवाली के समय किया जाता है।

2 min read
Jun 12, 2025
बारिश-तूफान से शहर की बिजली सप्लाई बाधित (Photo source- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ मेें राजधानी जैसे पॉवर शहरों में भी बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। बारिश-तूफान से पूरे शहर की बिजली सप्लाई घंटों बाधित रहती है। 24 घंटे बाद भी बिजली सप्लाई को अधिकारी व कर्मचारी सामान्य नहीं कर पा रहे हैं। यह हालात मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद हैं। उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर भारी नाराजगी है कि बिजली कर्मचारी व अधिकारी मेंटेनेंस के नाम पर करते क्या हैं। जबकि थोड़े समय की बारिश-आंधी में घंटों बिजली सप्लाई बाधित कर देते हैं।

CG News: लो-वोल्टेज की समस्या ने याद दिलाई गांव की

मंगलवार की शाम करीब आधे घंटे बारिश-तूफान का दौर चला जिसके बाद रायपुर परिक्षेत्र-1 व 2 दोनों इलाकों की सैकड़ों कॉलोनी में 3-4 घंटें सप्लाई बाधित रही। रात में भी कई बार बिजली काटी गई। इसके अलावा दिन में भी विभिन्न कॉलोनियों की बिजली 4-5 बार काटी गई।

लो-वोल्टेज की समस्या 24 घंटे बाद भी कई इलाकों में बनी रही। पत्रिका में कई उपभोक्ताओं ने लो-वोल्टेज को लेकर शिकायतें की। उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी भी उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठाते हैं। लो-वोल्टेज की समस्या ने उन्हें गांव की याद दिला दी। न ठीक से लाइट जल रही थी और पंखे चल रहे हैं।

रात में 1912 शिकायती नंबर भी बिजी

कई कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बाधित रही। ट्रोल फ्री शिकायती नंबर 1912 भी रात में लगता नहीं है। रात में जब भी 1912 में कोई उपभोक्ता फोन करता है, तो बिजी होने का संदेश आता है। ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है।

कई कॉलोनियों में पानी को तरसे लोग

मंगलवार की रात को बिजली सप्लाई बाधित रहने के कारण कई इलाकों की पानी टंकियों में पानी नहीं चढ़ पाया, जिसके कारण कई क्षेत्रों में सुबह पानी सप्लाई भी नहीं हुआ। बोर वाले घरों से लोग पानी मांगते हुए दिखे। कहीं पर टैंकर से पानी सप्लाई की गई। ऐसे में लोगों का गुस्सा बिजली विभाग के अधिकारी पर और बढ़ गया।

साल में दो बार मेंटेनेंस

CG News: सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों के अनुसार साल में दो बार बिजली मेंटेनेंस का काम किया जाता है। एक बार दिवाली के समय किया जाता है। फिर दूसरी बार बारिश के मौसम से पहले मई-जून में। मेंटेनेंस का काम मई-जून में होने के कारण बाधित सप्लाई को बाधित करना पड़ता है। इन महीनों में गर्मी लोड भी काफी बढ़ जाता है। इससे भी कई जगहों पर फॉल्ट आ जाता है।

सप्लाई बहाल, निजी शिकायतों पर काम

एम. विश्वकर्मा, एसई, रायपुर परिक्षेत्र-1, सीएसपीडीसीएल: बारिश तूफान के कारण बिजली सप्लाई बाधित हुई थी। कर्मचारियों ने दो-तीन घंटे में सप्लाई बहाल कर दी थी। अब पूरे शहर में बिजली सप्लाई सामान्य हो गई। निजी शिकायतों पर काम किया जा रहा है।

Updated on:
12 Jun 2025 10:51 am
Published on:
12 Jun 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर