रायपुर

CG News: अहमदाबाद विमान हादसे की गूंज रायपुर तक, बनरसी गांव में चिंता का साया

CG News: अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद माना एयरपोर्ट के करीब बसा आदर्श ग्राम, 2200 आबादी वाले बनरसी गांव के लोग बोले, डर है, लेकिन जीना भी है..

2 min read
Jun 22, 2025
माना एयरपोर्ट से लगे बनरसी गांव का ग्राम पंचायत ( Photo - Patrika )

ताबीर हुसैन. अहमदाबाद में हाल ही में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने से आम जनमानस में डर और चिंता गहरा गई है। इसका असर राजधानी रायपुर के उन इलाकों में भी देखा जा रहा है, जो हवाईअड्डे के बेहद समीप बसे हैं।

माना एयरपोर्ट से सटा हुआ 2200 की आबादी वाला बनरसी गांव ऐसा ही एक इलाका है, जहां हादसे की खबर सुनकर ग्रामीण सहमे हुए हैं। पत्रिका टीम जब गांव पहुंची तो लोगों के मन में बैठी चिंता साफ नजर आई। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि हवाई जहाज से कोई खतरा हो सकता है, लेकिन अहमदाबाद की दुर्घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।

CG News: आदर्श गांव, लेकिन संशय की छाया

CG News: बनरसी को आदर्श गांव का दर्जा प्राप्त है। यहां एक सुसज्जित पंचायत भवन है, च्वाइस सेंटर जैसी सुविधाएं हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को नियमित रूप से मिल रहा है। लेकिन हालिया विमान दुर्घटना के बाद गांव के लोग बार-बार आसमान की ओर नजरें टिकाए रहते हैं मन में एक डर के साथ।

लोगों की जुबानी

जिस दिन अहमदाबाद हादसे की खबर सुनी, सबसे पहले ध्यान एयरपोर्ट पर गया। हमने कभी इस तरह की आशंका के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन अब कभी-कभी डर लगता है।
धनंजय, ग्रामीण

हम लोग एयरपोर्ट के एकदम बाजू में रहते हैं, डरना स्वाभाविक है। कुछ चीजें ईश्वर पर छोड़ देनी चाहिए।
धीरेंद्र जांगड़े, ग्रामीण

मौत तो एक दिन आनी ही है। उस घटना को हमने खुद पर हावी नहीं होने दिया। कुछ देर तक सोचा जरूर, लेकिन फिर उसे भूल गए।
राजकुमार बंजारे, ग्रामीण

घटना के बाद से कभी-कभी डर लगने लगा है। इस तरह की दुर्घटनाएं दुर्लभ होती हैं, लेकिन एयरपोर्ट के इतने करीब होने से संशय बना रहता है।"
तारक ओगरे, उप सरपंच, ग्राम बनरसी

पत्रिका व्यू

बनरसी गांव के निवासियों की मानसिक स्थिति बताती है कि हवाई अड्डों के समीप बसे गांवों में अब आपदा प्रबंधन और सुरक्षा प्रशिक्षण की जरूरत है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे गांवों में लोगों को हवाई दुर्घटनाओं की स्थिति में क्या करना चाहिए, इसकी प्राथमिक जानकारी और विश्वास जगाने वाली कार्यशालाएं होनी चाहिए ताकि अनावश्यक भय से उबारा जा सके।

Published on:
22 Jun 2025 02:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर