रायपुर

CG News: जीएसटी-आईटी की टीम सोना-चांदी और ब्लैकमनी की तलाश में जुटी, पकडे़ जाने पर दिखाना होगा बिल नहीं तो…

CG News: रायपुर शहर में त्योहारी सीजन और विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता को देखते हुए सेंट्रल-स्टेट जीएसटी और आयकर विभाग की टीम को फिल्ड में तैनात किया गया है।

2 min read
Oct 21, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में त्योहारी सीजन और विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता को देखते हुए सेंट्रल-स्टेट जीएसटी और आयकर विभाग की टीम को फिल्ड में तैनात किया गया है। तीनों ही विभागों के प्रिवेंशन टीम को गश्त कर टैक्स चोरी, बिना ईवे बिल के सामानों के परिवहन और ब्लैकमनी पर नजर रखने कहा गया है। साथ ही बिना बिल सामानों का परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

CG News: टैक्स चोरी करने वालों पर पूरी नजर

CG News: बताया जाता है कि पिछले 10 दिनों में लगातार सोना और चांदी पकड़े जाने के बाद आईटी और जीएसटी की टीम को रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, एयरपोर्ट, बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों में तैनाती की गई है। उन्हें किसी भी तरह का संदेह होने पर तत्काल संबंधित वाहन और व्यक्ति अथवा संस्थान की तलाशी लेकर पूछताछ करने कहा गया है।

CG News: बता दें कि त्योहारी सीजन में टैक्स चोरी करने के लिए कारोबारियों द्वारा बिना बिल सामानों का परिवहन और लेन-देन किया जाता है। पिछले साल दिवाली के पहले स्टेट जीएसटी की टीम ने बिना ईवे बिल सामानों का परिवहन करने वाले 200 वाहन और सेंट्रल जीएसटी ने विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए लाए गए करोड़ रुपए की साड़ी, साइकिल और टॉर्च को पकड़ा था।

कार्रवाई की तैयारी

त्योहारी सीजन के दौरान टैक्स चोरी करने वाले लोगों को चिन्हांकित कर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा इनपुट जुटाए जा रहे है। इसका वेरिफिकेशन करने के बाद दबिश दी जाएगी। बता दें कि आयकर विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल से अक्टूबर तक एक भी छापामार कार्रवाई नहीं की गई है।

गोपनीय रूप से विभागीय अमला जानकारी जुटाने में जुटा हुआ है। बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान बाजार में जमकर धन बरसता है। अगस्त से लेकर दिसंबर महीने को कारोबारी सीजन माना जाता है। इस अवधि में स्टेट और सेंट्रल जीएसटी को सबसे ज्यादा टैक्स मिलता है।

रायपुर में 4 स्थानों पर नाकेबंदी

ब्लैकमनी, बुलियन और अन्य बेशकीमती सामानों की जांच करने के लिए रायपुर में भाठागांव, देवपुरी, आजाद चौक और राजीव गांधी चौक में अस्थायी चेकपोस्ट बनाए गए हैं। यहां वाहनों के साथ ही संदेह के दायरे में आने वालों की तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव की घोषणा के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा 4 स्थानों में चेकपोस्ट बनाए गए है। यहां तैनात अमले को किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान मिलने पर तुरंत आईटी और जीएसटी को सूचना देने कहा गया है।

Updated on:
21 Oct 2024 10:48 am
Published on:
21 Oct 2024 10:47 am
Also Read
View All

अगली खबर