CG News: प्रदेश में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके तहत यह पता चला है कि धरसींवा में दर्ज संख्या से अधिक शिक्षक है, वहीं अब समायोजन का काम शुरू हो गया है...
CG News: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में दर्ज छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल और हॉयर सेकंडरी स्कूलों की युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसमें धरसींवा ब्लॉक के करीब 300 सरकारी स्कूलों का युक्तियुक्त करण के तहत समायोजन किया गया है। वहीं, अब इस प्रक्रिया के तहत अतिशेष शिक्षकों का युक्तिकरण किया जाना है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार धरसींवा ब्लॉक में 300 से ज्यादा शिक्षक अतिशेष निकल रहे हैं। इसमें प्राथमिक के 150 से ज्यादा सहायक शिक्षक शामिल हैं। वहीं, पूर्व माध्यमिक के 150 शिक्षक अतिशेष निकल रहे हैं। वहीं, हाईस्कूल और हायर सेकंडरी में 20 से ज्यादा अतिशेष शिक्षक हैं। अतिशेष शिक्षकों को अब प्रदेश के शिक्षक विहीन व एकल शिक्षक वाले स्कूलों में युक्तियुक्त करण से पदस्थापना दी जाएगी। युक्तियुक्त करण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शासन की ओर से 10 जून तक का समय निर्धारित किया गया है।
रायपुर जिले के धरसीवां विकासखंड में की समीक्षा में कई ऐसी शालाएं सामने आईं हैं, जहां छात्रों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, लेकिन वहां शिक्षक आवश्यकता से कहीं अधिक संख्या में पदस्थ हैं। जैसे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सरस्वती नयापारा में केवल 33 छात्राएं हैं, जबकि 7 शिक्षक तैनात हैं। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या रविग्राम में 82 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और 8 शिक्षक कार्यरत हैं। शासकीय प्राथमिक शाला माना कैम्प में 104 विद्यार्थी हैं और वहां 11 शिक्षक पदस्थ हैं। शासकीय प्राथमिक शाला तेलीबांधा रायपुर में 109 विद्यार्थी हैं, जबकि 9 शिक्षक हैं। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीएलवाईए बैरनबाजार में 98 विद्यार्थी हैं और 10 शिक्षक कार्यरत हैं।