CG News: एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर स्कूलों में पुस्तकों की उपलब्धता सरकार सुनिश्चित नहीं करती है तो एनएसयूआई मुख्यमंत्री निवास घेराव करेगी।
CG News: प्रदेश के मिडिल और प्राइमरी स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने मंगलवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने राजीव गांधी चौक से लेकर जेएन पांडेय स्कूल तक रैली निकाली और फिर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र को शुरू हुए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली निशुल्क पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया है। समय पर सरकार की ओर से पुस्तकों की उपलब्धता नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, लेकिन सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के उन्नत भविष्य को नजरअंदाज़ करते हुए जनता को शराब परोसने का कार्य कर रही है।
CG News: एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर स्कूलों में पुस्तकों की उपलब्धता सरकार सुनिश्चित नहीं करती है तो एनएसयूआई मुख्यमंत्री निवास घेराव करेगी। प्रदर्शन दौरान कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव निखिल वंजारी, प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा, जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार, प्रशांत चंद्राकर, शिवांक सिंह, संयम ठाकुर और सेवा साहू समेत एनएसयूआई कई पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।