CG News: अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही होने के बाद भी इसमें लिप्त तत्वों के हौसले नहीं टूट रहे, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।
CG News: बड़गांव में शराब की अवैध बिक्री व हो रहे जुआ के खिलाफ बढ़ते आक्रोश व आसपास के गांवों में हो रहे किरकिरी को देखते हुये पंचायत ने इसके खिलाफ कार्यवाही का मन बना लिया है। इस पर रोक को ले ग्रामीण व्यवस्था के तहत मुनादी कराने के साथ-साथ पुलिसिया कार्यवाही के लिए मंदिर हसौद थाना प्रभारी सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आरंग जनपद पंचायत के अध्यक्ष रहे बड़गांव निवासी मुरारी यादव व वर्तमान में इस पंचायत के सरपंच यादव की पत्नी रामबाई यादव व सरपंच प्रतिनिधि गजानंद यादव ने क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा से चर्चा पश्चात ग्रामहित में यह निर्णय लिया है। ज्ञातव्य हो कि समय-समय पर बड़गांव में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही होने के बाद भी इसमें लिप्त तत्वों के हौसले टूटे नहीं है।
CG News: ग्रामवासियों के अनुसार पुलिसिया रिकार्डधारी कोचियों के साथ-साथ कतिपय और विध्नसंतोषी तत्वों ने देखादेखी शराब बेचना शुरू कर दिया है व इनकी संख्या लगभग 7-8 के आसपास है इनमें से कतिपय तो बाजार चौक में व कुछ दोपहिया वाहनों में घूम-घूम कर बेचते हैं। वहीं जुआ भी होने से ग्राम का माहौल खराब बना रहता है।
प्रदेश में महादेव सट्टा और शराब घोटाले से जुड़े लोगों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। ईडी और ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दर्जनभर लोगों की सूची तैयार कर ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर…