8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL Satta App Case: CG में सट्टा खिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, नाबालिग समेत 6 पकड़ाया, 10 करोड़ का लेनदेन

IPL Satta App Case: महासमुंद कोतवाली थाना व साइबर सेल ने ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
IPL Satta App Case

IPL Satta App Case:महासमुंद कोतवाली थाना व साइबर सेल ने ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अप्पा (एपीपीए) बुक नाम से साइट से रुपए का दाव लगाकर सट्टा खेल रहे थे।

आरोपियों के कब्जे से 03 लैपटॉप, 13 मोबाईल, 20 सिम कार्ड, 01 बैंक पासबुक, 03 चैकबुक जब्त किया गया। आरोपीयों के द्वारा दिए गए आईडी से 250 से अधिक खातों में 10 करोड का ट्रांजेक्शन हुआ है। महासमुन्द पुलिस के द्वारा आरोपियों के 5 चालू खाता में 500000 रुपए को फ्रीज कर दिया गया है।

IPL Satta App Case: 09 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाष नगर महासमुंद में एक व्यक्ति अपने मोबाइल से आनलाईन माघ्यम से पैसों का दांव लगाकर सट्टा-खिला रहा है। पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर मौका पर रेेड कार्यवाही किया गया। इसमें एक व्यक्ति मिला, इससे नाम पता पूछने पर अपना नाम साकेत साहु पिता ढेलुराम साहू (25) वार्ड-22 सुभाष नगर का निवासी होना बताया। इसके कब्जे से एक नग मोबाईल और नकदी रकम 1700 रुपए बरामद किया गया। मोबाइल के अवलोकन करने पर अप्पा बुक एप नामक साईट के माघ्यम से आनलाईन हार जीत का दाव लगाकर सटटा खिलाना पाया गया।

यह भी पढ़े: Kyrgyzstan violence: किर्गिस्तान हिंसा में CG के छात्र फंसे, Video में बयां किया दर्द, कहा- 4 दिनों से कैद हैं…

प्राप्त इनपुट के आधार पर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम द्वारा घाटशिला जिला जमशेदपुर, झारखण्ड में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर 04 आरोपी को पकडा गया। राहुल शर्मा पिता छबिलाल शर्मा (22) सेक्टर 11 एचएसीएल कालेानी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग, मुकेश चौहान पिता भागवत चौहान (22) वार्ड-05 केकराघाट धुरकोट जिला जांजगीर चांपा थाना डभरा छग जेागेन्द्र छुरा पिता सुभाष छुरा (30) वार्डं-16 सुभाष नगर महासमुंद तथा विधि संघर्षरत् बालक का होना बताया। आईपीएल के दौरान लगातार सट्टेबाजी की जा रही है। पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

IPL Satta App Case: कार्रवाई के दिए थे निर्देश

जिले में क्रिकेट मैच, सट्टा-पट्टी आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने और उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों और सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। इसके तहत् थाना, चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही है।

न्यायिक रिमांड पर भेजा

CG Crime News: एक अन्य आरोपी उमाशंकर चंद्राकर पिता खिलावन लाल चंद्राकर (28 ) वार्ड-22 सुभाष नगर महासमुंद का था, जो आरोपी राहुल शर्मा के द्वारा उमाशंकर चन्द्राकर को ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलवाने के एवज में 10 हजार रुपए दे रहा था। संपत्ति को जब्त कर 06 आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 7, 8 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया और विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई।

यह संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल, थाना महासमुन्द प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम, निरीक्षक हितेश सिंह जंघेल, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह, सिध्दार्थ मिश्रा, चेतन सिन्हा, शुभम पाण्डेय, रवि यादव, छत्रपाल सिन्हा, मोहित बंसे सामिल रहे।

तीन लैपटॉप, 13 मोबाइल भी जब्त

आरोपियों के द्वारा अप्पा बुक एप नामक साईट से पैसा लगाकर ऑनलाईन सटटा खिला रहे थे। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से 03 लैपटॉप, 13 मोबाईल, 20 सिम कार्ड, 01 बैंक पासबुक, 03 चैकबुक जप्त किय गया और आरोपियों के द्वारा दिए गए आईडी में 250 से अधिक (CG Crime Case) खातों में 10 करोड का ट्राजेक्शन की जानकारी और आरोपियों के पास से वर्तमान में 5 चालू खाता में 500000 रुपए मिला। पुलिस टीम के द्वारा उक्त बैंक खातों को फ्रीज कराया गया।