रायपुर

CG News: स्टील कारोबारियों ने NMDC से मांगा 50 फीसदी आयरन ओर, युवाओं को मिलेंगें रोजगार के अवसर

CG News: रायपुर जिले में स्टील कारोबारियों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर उद्योगो को बचाने के लिए एनएमडीसी से 50 फीसदी आयरन ओर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही मुख्यालय रायपुर में करने की मांग कर रहे है।

2 min read
Sep 18, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्टील कारोबारियों ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एच.डी. कुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर उद्योगो को बचाने के लिए एनएमडीसी से 50 फीसदी आयरन ओर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उनके ओएसडी तखत सिंह राणावत को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर चार बिंदुओं पर सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में इस्पात उद्योगों को लौह अयस्क की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

CG News: मुख्यालय रायपुर में करने की मांग

CG News: छत्तीसगढ़ के बैलाडीला क्षेत्र में एशिया के सर्वश्रेष्ठ लौह अयस्क मिलता है। इसका खनन एनएमडीसी करता है। 80 फीसदी गतिविधियां छत्तीसगढ़ में होने के बाद भी इसका मुख्यालय हैदराबाद में है। इसलिए बरसों पुरानी मांग को देखते हुए एनएमडीसी का मुख्यालय रायपुर में स्थानांतरित किया जाए।

CG News: ज्ञापन में बताया गया है कि एनएमडीसी से कुल खनन का केवल 15 से 20% ही छत्तीसगढ़ की इकाइयों को दिया जाता है। यह उद्योगों के लिए काफी कम है। इसलिए एनएमडीसी (NMDC) के कुल उत्पादन का 50 फीसदी हिस्सा छत्तीसगढ़ के लिए मांगा गया है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नचरानी, विजय झंवर और अनिल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

युवाओं को रोजगार के अवसर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को अपने निवास में केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री के साथ अनौपचारिक चर्चा के दौरान सेल और एनएमडीसी का प्रोडक्शन बढ़ाने, दोनों उपक्रमों और राज्य सरकार के मध्य और बेहतर समन्वय से संबंधित विभिन्न विषयों चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा,दोनों उपक्रमों सेल और एनएमडीसी को सीएसआर मद के कार्यों को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगरनार अंचल में स्थानीय युवाओं के कौशल उन्नयन के अधिक से कार्य किए जाएं, ताकि युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिल सकें।

कारोबारियों ने ये भी मांगें रखीं

स्टील कारोबारियों ने कोयले की आपूर्ति को सुगम करने का अनुरोध किया।

इस्पात उद्योग को संरक्षण देने चीन को लौह अयस्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध।

पेलेट पर 10 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने की मांग ताकी घरेलू उपयोग को प्रोत्साहन मिले।

तैयार उत्पाद पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाया जाए और लौह अयस्क के निर्यात पर प्रतिबंध।

स्टील कारोबारियों ने भिलाई स्टील प्लांट से किफायती दामों में स्क्रैप दिलाने का अनुरोध किया।

Updated on:
18 Sept 2024 09:34 am
Published on:
18 Sept 2024 09:32 am
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर