CG News: रायपुर में सीबीआई ने बलौदाबाजार स्थित डाक विभाग के ओवरसियर और उपमंडल निरीक्षक को 37000 रुपए की रिश्वत लेते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने बलौदाबाजार स्थित डाक विभाग के ओवरसियर और उपमंडल निरीक्षक को 37000 रुपए की रिश्वत लेते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया। साथ ही, रिश्वत की रकम बरामद की गई। दोनों ने अपने ही विभाग के कर्मचारी से मामला रफा-दफा करने के एवज में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किस्तों में इसे देने पर सहमति जताई। शिकायत पर सीबीआई ने जांच करने के बाद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
CG News: सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार स्थित कार्यालय उपमंडल के ओवरसियर राजेश पटेल और उपमंडल निरीक्षक विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण किया था। इस दौरान वहां के पोस्टमास्टर द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर रिश्वत मांगी थी। साथ ही, पूरे मामले का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। इसकी शिकायत पोस्टमास्टर द्वारा सीबीआई में की गई थी। साथ ही, पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया था।
डाक विभाग के दोनों अफसरों ने रिश्वत की रकम एकमुश्त नहीं देने पर किस्तों में देने पर सहमत जताई। पहली किस्त देने 40 हजार रुपए तय की गई, जिसमें से 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दोनों को पूछताछ कर बयान लेने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के आवासीय परिसरों और दफ्तर की तलाशी भी ली जा रही है। इसके पूरा होने के बाद दोनों को सीबीआई के रायपुर स्थित कोर्ट में रविवार को पेश किया जाएगा।