रायपुर

CG Nikay Chunav Result: निकाय चुनाव के नतीजे आज, 9 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, जानें किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

CG Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद सभी की नजरें इसके नतीजों पर टिकी हुई हैं। चुनाव का ऐलान होने के साथ ही दोनों ही प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं।

2 min read
Feb 15, 2025

CG Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे। रायपुर जिला प्रशासन ने सेजबहार में स्ट्रांग रूम बनाया है, जहां शनिवार सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस केंद्र पर रायपुर जिला अंतर्गत नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतगणना की जाएगी।

बता दें कि रायपुर के नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत सभी की मतगणना शनिवार को ही होनी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जैसी सफलता हमें लोकसभा और विधानसभा में मिली है वैसी सफलता इसमें भी मिलेगी। नगर निगम, नगर पालिका में अच्छी संख्या में हमारे लोग जीत कर आएंगे।

CG Nikay Chunav Result: मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी

रायपुर नगर निगम को लेकर सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है, जहां सभी 70 वार्ड की मतगणना होगी। अलग-अलग जोन के हिसाब से इसे बांटा गया है। ऐसे में 10 जोन पर अलग-अलग गिनती होगी।

प्रत्येक जोन में 7 वार्ड की काउंटिंग होगी। इसमें 104 टेबल रहेंगे। इसके साथ ही 10 ईटीवीएस होंगे। इस प्रकार कुल 114 टेबल होंगे, जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। सभी 10 जोन के लिए अलग-अलग एंट्री रहेगी। काउंटिंग एजेंटों के लिए अलग एंट्री की व्यवस्था की गई है। हमारी कोशिश शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने की है।

चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान हुए

CG Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ में सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में ओवरऑल 72 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस बार महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम वोट किया है। रायपुर नगर निगम में 44.4 प्रतिशत, दुर्ग नगर निगम में 63.78 प्रतिशत, राजनांदगांव नगर निगम में 75.82 फीसदी, बिलासपुर में 55 फीसदी, अंबिकापुर में 63.10 प्रतिशत, चिरमिरी में 66.82 प्रतिशत, जगदलपुर में 57.52 प्रतिशत, रायगढ़ में 70.91 फीसदी, कोरबा में 51.66 फीसदी और धमतरी जिले में 77.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Also Read
View All

अगली खबर