रायपुर

CG Panchayat Chunav: मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने परिवार सहित डाला वोट, ग्राम सरकार चुनने वोटरों में जबरदस्त उत्साह

CG Panchayat Chunav: पहले चरण की वोटिंग में 9 हज़ार 873 मतदान केंद्र बनाए हैं। वहीं सुबह से सभी मतदान केंद्रों में वोटरों की जबरदस्त भीड़ है..

2 min read
Feb 17, 2025

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है जो दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग में 9 हज़ार 873 मतदान केंद्र बनाए हैं। वहीं सुबह से सभी मतदान केंद्रों में वोटरों की जबरदस्त भीड़ है।

CG Panchayat Chunav: मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने परिवार सहित डाला वोट

लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इधर कोरिया में जिले में मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल ने वोट डाला। परिवार के साथ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने वोट डालने के बाद सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। वोटिंग प्रतिशत पर नजर डाले तो जांजगीर जिले में 11 बजे तक 24 फीसदी, रायगढ़ जिले में 25.77 प्रतिशत, बिलासपुर में 23.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बसना और सरायपाली में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत बसना और सरायपाली विकासखंड के मतदान केंद्रों में लोगों में भारी उत्साह है।‌ बसना विकास खंड के रिटर्निंग अधिकारी ममता ठाकुर ने बताया कि मतदान देने के लिए लोगों में उत्साह बना हुआ है। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यस्था की गई है। सभी केंद्रों में छांव,बिजली,पानी आदि की व्यवस्था की गई है। कई मतदान केंद्रों में लंबी लाइन लगी है । सुबह 9 बजे तक दोनों विकासखंड में कुल 10.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें पुरुष 10.09 और महिला 9.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

436 ग्राम पंचायत में डाले जा रहे वोट

पहले चरण में 436 ग्राम पंचायत में चुनाव हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की शुरुआत आज से हो रही है। इसके लिए 9 हज़ार 873 मतदान केंद्र बनाए हैं। प्रथम चरण पंच पद के लिए 60 हज़ार 203 अभ्यर्थी, सरपंच पद के लिए 14 हज़ार 646 अभ्यर्थी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4 हज़ार 5 87 अभ्यर्थी एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर