रायपुर

‘लाठी’ लेकर जाएंगे विधानसभा, नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान से मची खलबली, डिप्टी CM साव ने दिया जवाब

CG Politics: कांग्रेस में तनातनी के बीच विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत का आक्रामक बयान सामने अया है जिसे लेकर सियासी खलबली मच गई है..

2 min read
Jun 25, 2025
अतिथि व्याख्याता पदों पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की नियुक्ति हो: महंत ( Photo - Patrika )

CG Politics: प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होना है। पहली बार सत्र शुरू होने से पहले ही यह चर्चा में आया गया। दरअसल, कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को आक्रमक होने की नसीहत दी है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

CG Politics: महंत ने कहा- अच्छी चल रही तैयारी

इसमें मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत कहा रहे हैं कि अच्छी तैयारी चल रही है। इस बार सब लोग लाठी लेकर जाएंगे। हालांकि नेता प्रतिपक्ष यह बात हंसते हुए कह रहे हैं, लेकिन इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि महंत ने पूर्व मुयमंत्री बघेल की सलाह पर अपने स्वभाव में तंज कसा है।

इधर, नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। महंत वरिष्ठ नेता है। ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं होना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में बघेल ने नेता प्रतिपक्ष को कहा था कि सरकार के खिलाफ उन्हें मुखर होना चाहिए।

पहले भी हुआ है 'लाठी' विवाद

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत का लाठी से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी लाठी को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा है। लोकसभा चुनाव के लिए नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व मुयमंत्री की सभा में प्रधानमंत्री और लाठी का जिक्र किया था। उस दौरान में यह बयान खूब सियासी चर्चा में रहा था। एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लाठी लेकर विधानसभा जाने की बात कही है।

Updated on:
25 Jun 2025 12:05 pm
Published on:
25 Jun 2025 12:01 pm
Also Read
View All
प्रसंगवश: हमारे छत्तीसगढ़ की नई पहचान चूहा अभयारण्य जिन्हें धान पसंद!

CG Ration Card: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 16 हजार हितग्राहियों के नाम कटे, जानिए क्या है वजह

संवेदनशील शासन की मिसाल: जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मौके पर सुलझाईं समस्याएँ

दिव्यांग आर्चरी खिलाड़ियों को मिलेंगी तीरंदाजी की सभी सुविधाएं, मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार दे रही खेलों को बढ़ावा, छत्तीसगढ़ का नाम करें रोशन

जनदर्शन में सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर लकवाग्रस्त महिला को तुरंत मंजूर हुए 5 लाख रुपए, मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना से सहायता राशि की तत्काल मिली स्वीकृति

अगली खबर