रायपुर

CG Raid News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 लीटर महुआ शराब जब्त…

CG Raid News: आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कारवाई की गई। भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर मदिरा को थोक में बेचने की सूचना पर टीम ग्राम धनगांव पहुंची। शराब के समान तरल को बरामद किया गया।

2 min read
Sep 22, 2024

CG Raid News: जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में विगत बुधवार को आबकारी विभाग वृत्त सरसीवा द्वारा कारवाई की गई। टीम को ग्राम गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम धनगांव थाना सरसीवा में मुनेश कुमार नवल अपने अधिपत्य के मकान में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर मदिरा को अपने घर में रख आसपास के गावों में थोक मात्रा में विक्रय किया जाता है।

CG Raid News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा

सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ ग्राम धनगांव में पहुंचे और बताए गए मकान में गवाह एवं आबकारी टीम के साथ उपस्थित हुए। CG Raid News मकान की तलाशी में 02 मिट्टी से निर्मित भट्टी एवं महुआ शराब को बनाने के लिए प्रयुक्त बर्तन व महुआ शराब को पैक करने के लिए पॉलीथिन की झिल्लियों को पाया गया। इसके पश्चात बाड़ी में महुआ लाहन की गंध युक्त प्लास्टिक के खाली जारिकेन पाए गए।

आसपास की गहन तलाशी ली गई, तब मकान के बाहरी बरामदे के पास से 3 नग 5-5 लीटर की क्षमता वाले छोटे प्लास्टिक के डिब्बे में भरा 15 लीटर, 01 नग 15 लीटर की क्षमता वाले पीले रंग के जारिकीन में भरा 15 लीटर, 1 नग 20 लीटर की क्षमता वाली सफेद रंग की जारिकिन में भरी 20 लीटर CG Raid News इस तरह कुल 5 प्लास्टिक के डिब्बे में भरा हुआ कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के समान तरल को बरामद किया गया।

आबकारी एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई

CG Raid News: मौके पर ही बरामद तरल का परीक्षण करने पर उसे कच्ची महुआ शराब का होना पाए जाने पर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं उसके आसवन में प्रयुक्त अन्य सामग्रियों को कब्जा आबकारी लिया गया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विपिन कुमार पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, धनेश्वर राव मगर एवं सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल का विशेष योगदान रहा।

Updated on:
22 Sept 2024 12:18 pm
Published on:
22 Sept 2024 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर