CG Students News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) और बी.टेक (फूड टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
CG Students News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) अथवा बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी) स्नातक पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत रिक्त सीटों पर सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ओपन कर दी गई है।
जो विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पीईटी 2024, जेईई मैन्स और 12वीं कक्षा गणित समूह (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी) से उत्तीर्ण हों, वे आनलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
CG Students News: कृषि अभियांत्रिकी और फूड टेक्नोलॉजी का क्षेत्र कृषि और खाद्य प्रौद्योगिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों के उपयोग के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कृषि अभियांत्रिकी का उद्देश्य छात्रों को कृषि मशीनीकरण, सिंचाई प्रणाली, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यावरण संरक्षण में विशेषज्ञता प्रदान करना है।
वहीं, फूड टेक्नोलॉजी के तहत छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रणऔर खाद्य सुरक्षा में विशेषज्ञता प्राप्त होती है, जिससे वे खाद्य उद्योग में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि अभियांत्रिकी निदेशालय की स्थापना की योजना बनाई गई है, जिससे कृषि अभियांत्रिकी और फूड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।