रायपुर

CG Temple: रायपुर में इस मंदिर की चर्चा जोरो पर.. हर भूखे को मिलता है भोजन

CG Temple: मेनरोड में स्थित इस मंदिर को लेकर कुछ राहगीरों का कहना है की इस जगह काफ़ी सुनसान हुआ करता था आयेदिन नशा करते हुए लड़के लड़कियों का जमावड़ा लगा रहता था

2 min read
Jul 06, 2025
मां काली मंदिर, रायपुर ( Photo - patrika )

CG Temple: छत्तीसगढ़ में एक तरफ़ जहां लालच दिखाकर हिंदुओं के धर्मांतरण का काम किया जा रहा है। वही मां काली की मंदिर में जनसेवा का काम किया जा रहा हैं। बहुत ही कम समय में इस मंदिर की ख्याति बढ़ गई हैं। इस मंदिर को हिंदू संगठन के लोगों ने बनाया हैं इसके साथ ही इस मंदिर में आम व्यक्ति भी जुड़ा हुआ हैं। मंदिर समिति जरूरत मंदों की मदद भी करते हैं।

ये भी पढ़ें

दशकों पुराने मंदिर में खुदाई के दौरान मिला शि​वलिंग, देखने उमड़ा भक्तों का सैलाब

CG Temple: सप्ताह में तीन से चार दिन भंडारे का आयोजन

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है की यह मंदिर बनने (CG Temple) के बाद से ही सप्ताह के तीन से चार दिन भंडारे का आयोजन करता हैं जिसमे करीब 400 से 500 लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन मिल जाता हैं। साथ ही आम जन को साफ़ व ठंडा पानी मिल सके इसकी भी व्यवस्था की गई जो की काबिलेतरीफ़ हैं। मेनरोड में स्थित इस मंदिर को लेकर कुछ राहगीरों का कहना है की इस जगह काफ़ी सुनसान हुआ करता था आयेदिन नशा करते हुए लड़के लड़कियों का जमावड़ा लगा रहता था।

मंदिर निर्माण से बना भक्तिमय माहौल

मंदिर बनने के बाद से इन सभी समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिल गई। आये दिन इस मार्ग में नाशेड़ची लड़के लड़कियों से लोग त्रस्त हो चुके थे यहाँ के रहवासियों ने प्रशासन से कई बार शिकायते भी की पर कभी भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अब लोगों का कहना है कि मंदिर निर्माण से सुबह और शाम का समय भक्तिमय रहता है।

मानसेवा ही बड़ा धर्म

आज बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना हैं। लोग अपने धर्म के प्रति जागरूक हो साथ ही मानवसेवा करे इसी सोच को आगे बढ़ाने का काम इस मंदिर में किया जा रहा हैं। मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं जहां 400 से ऊपर लोगों को भोजन मिलता हैं साथ ही मंदिर समिति ने पीने के पानी की व्यवस्था की हैं एक वॉटर कूलर भी लगवाया हैं जिससे आज 1000 से ज़्यादा लोगो को साफ़ और ठंडा पानी मिलता हैं।

Published on:
06 Jul 2025 07:35 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर