Train Cancelled: रायपुर में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 49 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जाना जनता के ऊपर अत्याचार है।
Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 49 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जाना जनता के ऊपर अत्याचार है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, बार-बार ट्रेनों को रद्द किए जाने का कांग्रेस विरोध करती है।
CG Congress: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को पिछले चार सालों से अचानक रद्द करने का सिलसिला चल पड़ा है। वर्तमान में भी पहले 16 एक्सप्रेस, 5 लोकल और फिर 24 ट्रेनों को एक बार फिर से रद्द कर दिया गया है। रेलवे का यह कदम बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण है। इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किया जाना रेलयात्रियों के ऊपर अत्याचार है।
रेलवे को यदि मेंटेनेंस करना था तो इसके लिए काम की समयसारणी का ऐसा प्रबंध किया जाना चाहिए, जिससे यात्री सुविधाएं बाधित न हो। उन्होंने कहा, पिछले चार वर्षों से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताए रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है।