Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancelled List: रेल लाइन पर रहेगा ब्लॉक, ये-ये ट्रेनें रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले देख ले यह सूची..

Train Cancelled List: रायपुर में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन के बाद रायपुर, बिलासपुर से कटनी रूट पर सबसे अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है।

2 min read
Google source verification
Train Cancelled

Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ के रायपुर में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल लाइन के बाद रायपुर, बिलासपुर से कटनी रूट पर सबसे अधिक ट्रेनों की आवाजाही होती है। रेलवे कटनी रूट पर तीसरी लाइन तैयार कर रहा है। इसके लिए बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड मॉडिफ़िकेशन के कार्य के लिए 16 से 19 नवंबर तक ब्लॉक घोषित कर दिया गया है। इस दौरान 16 ट्रेनें कैंसिल होंगी। बिलासपुर से रीवा और चिरमिरी से रीवा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस चार दिनों तक रदद रहेगी।

यह भी पढ़ें:CG Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने फिर लिया मेगा ब्लाक, मुंबई रूट की ट्रेनें रद्द, देखिए नाम

Train Cancelled List: 16 से कटनी रेल लाइन पर रहेगा ब्लॉक

Train Cancelled List: रेलवे यह ब्लॉक छोटी दिवाली यानी तुलसी पूजा के बाद ले रहा है। बिलासपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण रेल लाइन है। इस लाइन से यात्री ट्रेनों के अलावा मालगाड़ियों की आवाजाही लगातार होती है।

रेल अफसरों के अनुसार अनूपपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसकी लागत 1680 करोड़ रुपए है। अब तक इस सेक्शन में 101.40 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य पूरा हुआ है। कटनी तक तीसरी लाइन बन जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें...

16 से 19 नवम्बर तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 से 20 नवम्बर तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15 से 19 नवम्बर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 से 20 नवम्बर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 से 19 नवम्बर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी-पैसेंजर स्पेशल रद्द।

16 से 19 नवम्बर तक कटनी से 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू रद्द।

17 से 20 नवम्बर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द।

18 नवम्बर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।

19 नवम्बर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द।

17 नवम्बर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18 नवम्बर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14 नवम्बर को दुर्ग से 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16 नवम्बर को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

19 नवम्बर को 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

19 नवम्बर को अनूपपुर से 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर रद्द।

17 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।