7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Accident: मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने 7 यात्री ट्रेनों को किया रद्द

Train Accident: बिलासपुर जिले में शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी रविवार दोपहर बेपटरी हो गई। ऐसे में बिलासपुर मंडल ने 4 नवंबर से 6 नवंबर तक 7 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg train

Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शहडोल रेलवे यार्ड से निकल रही एक मालागाड़ी रविवार दोपहर बेपटरी हो गई। गिट्टी लोड मालगाड़ी (बीओबी) रेल यार्ड से मेन लाइन की ओर बढ़ी, तभी अचानक पोंडा नाला के पास एक-एक करके मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरते चले गए। इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Train Accident: रायपुर में चलती ट्रेन से अलग हुए मालगाड़ी के 2 डिब्बे, टला रेल हादसा, देखें वीडियो

Train Accident: यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

Train Accident: जिसके मरम्मत में रेलवे को काफी समय लगा। ऐसे में बिलासपुर मंडल ने 4 नवंबर से 6 नवंबर तक 7 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे अफसरों की माने तो मालगाड़ी के डिब्बों को समय पर पटरी पर चढ़ा लिया था। ऐसे में पहले दिन कुछ ट्रेनें लेट हुई थीं।

शहडोल स्टेशन यार्ड में हुए डिरेलमेंट के कारण 4 नवंबर को बिलासपुर-शहडोल, शहडोल-अम्बिकापुर, अम्बिकापुर-अनूपपुर और अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया। इसी तरह 5 नवंबर को 2 और 6 नवंबर को इस रूट में चलने वाली एक ट्रेन को रद्द कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।