रायपुर

CG weather News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सिस्टम एक्टिव, इन 11 जिलों में होगी बारिश…

CG weather News: मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश में अगले दो दिनों तक कम वर्षा होने की संभावना जताई है। दो दिन बाद गरज चमक के साथ वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।

less than 1 minute read
Sep 03, 2024

CG weather News: छत्तीसगढ़ में कई जिलों में अभी बारिश से लोगों को राहत मिली है। जिसके बाद उमस का दौर शुरू हो गया है। लोग फिर से अपने घरों में कुलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। तीन दिनों की राहत के बाद एक बार फिर सिस्टम एक्टिव हो गया है।

जिसके चलते 11 जिलों में बारिश का आसार है। मौसम विभाग ने 4 जिलों के लिए ऑरेंज और 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां आज धूप निकली हुई है।

मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश में अगले दो दिनों तक कम वर्षा होने की संभावना जताई है। दो दिन बाद गरज चमक के साथ वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, पांच सितंबर के आसपास पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके असर से गुरुवार से प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्से में एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा और वज्रपात की संभावना है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने का सिस्टम तैयार होने लगा है। इस क्रम में दुर्ग जिले में 24.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर…

अगले 2 दिन में एक्टिव होगा तगड़ा सिस्टम

सावन की विदाई के साथ ही प्रदेश में मानूसन पर ब्रेक लगा गया है। तेज धूप से गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में लोग एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद जता रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Also Read
View All

अगली खबर