रायपुर

CG Weather News: 14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, अगले कुछ घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि की संभावना

CG Weather Update: अगले 3 घंटों में सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा और बलरामपुर के अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं और बारिश के साथ हल्की गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Apr 28, 2025

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन​ दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गर्मी के इस दौर में लोगों को बारिश और आंधी तूफान का सामना करना पड़ रहा है। आज और कल कहीं-कहीं तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरेंगे। इसी के साथ ही प्रदेश में तीन से चार डिग्री तक दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसको लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवा, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

14 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

IMD ने अगले 3 घंटों के लिए तेज हवाओं, बिजली और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 3 घंटों में सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, दुर्ग, रायपुर, बेमेतरा, जांजगीर चांपा, कोरबा, सरगुजा और बलरामपुर के अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं और बारिश के साथ हल्की गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह सिलसिला 3 बजे तक जारी रहने की संभावना है।

CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मौसम का मिजाज

पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ से गुजर रही है। इस कारण से ही मौसम में बदलाव आया है। पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। द्रोणिका तेलंगाना से मन्नार की खाड़ी तक बनी हुई। 28 अप्रैल की बात करें तो एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं।

अगले 2 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश (CG Weather Update) हो सकती है। 30-40 किमी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आज रायपुर में बादल रहेंगे। दिन का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं रात का तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है।

CG Weather Update: कहां कितनी बारिश

बीजापुर-7 सेमी, अंतागढ़-उसूर 3 सेमी, नारायणपुर, बेरला, पखांजूर, कांकेर, गंगालूर, नगरी में 2-2 सेमी, भोपालपट्टनम, जगदलपुर, भानुप्रतापपुर, भैरमगढ़ में 1-1 सेमी बारिश दर्ज की गई।

कहां कितना रहा तापमान

रायपुर – 39.3
बिलासपुर – 38.4
पेंड्रारोड – 37.2
जगदलपुर – 28.7
अंबिकापुर – 36.2
दुर्ग – 42.4

Updated on:
28 Apr 2025 12:30 pm
Published on:
28 Apr 2025 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर