रायपुर

छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव! बारिश के साथ चलेगी हवाएं, प्रदेश के इन जिलों रेड Alert जारी..

CG Weather Alert: मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ तेज़ आंधी और तूफान की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
May 27, 2025
छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव! बारिश के साथ चलेगी हवाएं,(photo-unsplash image)

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नौतपा कि शुरुआत हो गई है, लेकिन नौतपा जैसा मौसम नहीं है। बता दें कि 25 मई से 2 जून तक नौतपा का मौसम शुरू हो चुका है, जो सामान्यतः भयंकर गर्मी लेकर आता है, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ के मौसम में हुए बदलाव से जनता को गर्मी से राहत मिलती दिख रही है।

वहीं लगातार हो रही हल्की से मध्यम बारिश और आंध-तूफान की वजह से अब तापमान करीब 35 डिग्री तक गिर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ तेज़ आंधी और तूफान की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है।

CG Weather Alert: तेज़ आंधी और तूफान की संभावना,

CG Weather Update: आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम से नतपा का कोई असर नहीं दिख रहा है। लगातार हल्की होने से मध्यम बारिश और आंध-तूफान की वजह से अब तापमान करीब 35 डिग्री तक गिर गया है। आपको बता दें जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

उनमें रायपुर, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा और कोरबा का नाम शामिल है। इन जिलों में बारिश के साथ 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना भी जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Updated on:
27 May 2025 04:02 pm
Published on:
27 May 2025 04:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर