रायपुर

Cyber ​​fraud: ऑनलाइन कोर्स का दिया झांसा, 7 लाख से ज्यादा की हो गई ठगी

Cyber ​​fraud: स्वास्थ्य विभाग के एक प्यून को कॉल किया और बैंक की ओर से फ्री में फायनेशिंयल एडवाइजर का ऑनलाइन कोर्स कराने का झांसा देकर 7 लाख रुपए से अधिक ठग लिया।

less than 1 minute read
Nov 16, 2024
Cyber ​​fraud

Cyber ​​fraud: साइबर ठगों ने एक निजी बैंक के नाम से संचालनालय स्वास्थ्य विभाग के एक प्यून को कॉल किया और बैंक की ओर से फ्री में फायनेशिंयल एडवाइजर का ऑनलाइन कोर्स कराने का झांसा देकर 7 लाख रुपए से अधिक ठग लिया। इसकी शिकायत पर राखी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार निषाद स्वास्थ्य विभाग में प्यून के रूप में पदस्थ हैं। उनके पास अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और बताया कि वे एक्सीस बैंक से बोल रहे हैं। उनके बैंक की ओर से फ्री में फायनेशिंयल एडवाइजर का ऑनलाइन कोर्स कराया जा रहा है। इस पर उन्होंने सहमति दे दी। इसके बाद उन्हें एक वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया। ग्रुप कैपिटल गोल्ड-107 के नाम से बना था।इसमें 100 से ज्यादा लोग जुड़े थे। करीब एक माह तक उन्हें स्टॉक मार्केट की जानकारी दी गई। इसके बाद इनमें निवेश करने पर भारी मुनाफा होने का दावा किया गया।

दीपक उनकी बातों में आ गए। इसके बाद उनके बताए अनुसार पैसा निवेश करने लगे। अलग-अलग बैंक खातों में पैसा जमा करने लगे। 14 मई से 2 अगस्त के बीच आरोपी के बताए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 7 लाख 84 हजार 033 रुपए जमा कर दिया।

उनके निवेश पर मुनाफा राशि वर्चुअल खाते में 20 लाख से अधिक दिखा रहा था। उन्होंने इस राशि को निकालने की कोशिश की, तो और राशि जमा करने के लिए कहा गया। इससे उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसकी शिकायत पर पुलिस ने राखी पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

Published on:
16 Nov 2024 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर