Raipur News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने कांग्रेस सरकार में शुरू की गईं दो योजनाओं का नाम बदल दिया गया है। इंदिरा गांधी के नाम की ये दोनों योजनाएं अब पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से हुई…
Chhattisgarh News: प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बदलने के बाद से साय सरकार में अब तक आधा दर्जन योजनाओं के नाम बदले जा चुके हैं। शनिवार को दो और योजनाओं का नाम बदला गया।
इस बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर संचालित योजनाओं के नाम बदले गए हैं। नाम बदले गए योजनाओं का नाम इंदिरा गांधी एलईडी पथ प्रकाश और इंदिरा गांधी शुद्ध पेयजल था, जिसे बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना और शुद्ध पेयजल योजना के नाम रखा गया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने 18 अक्टूबर को आदेश भी जारी किया है।
नगरीय प्रशासन व विकास विभाग की ओर से संचालित राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना और राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र किया गया है। इसी तरह साय सरकार ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम अब शहीद वीर नारायण सिंह, राजीव गांधी किसान न्याय योजना बदलकर कृषक उन्नत न्याय योजना।
बता दें कि पिछले माह दो योजनाओं के नाम बदलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा था, यह सरकार सिर्फ बदलने का खेल खेल रही है। धरातल पर कोई काम नजर नहीं आ रहा है। वहीं भाजपा ने तंज कसते हुए कहा था कि भूपेश बघेल की सरकार आते ही पंडित दीनदयाल के नाम से संचालित योजनाओं के नाम नहीं बदल दिए थे। शायद पूर्व सीएम स्मृति लोप के शिकार हो गए हैं।