AI Data Center in CG: रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 मई पूर्वान्ह 11.30 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित सेक्टर-22 एआई डेटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे।
AI Data Center in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 मई पूर्वान्ह 11.30 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित सेक्टर-22 (सीबीडी रेलवे स्टेशन के निकट) एआई डेटा सेंटर पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहेंगे।
इस एआई एक्सक्लूसिव डाटासेंटर पार्क की लागत 1000 करोड़ रुपए होगी, यह 13.5 एकड़ में होगा। इसमें 2.7 हेक्टेयर एरिया स्पेशल इकॉनामिक जोन के विकास के लिए होगा। बता दें कि दुनियाभर में डाटा सेंटर की मांग तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की बुनियाद डेटा सेंटर पर होती है। छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली स्टेट है इससे यहां पर डेटा सेंटर के लिए बड़ी संभावनाएं हैं।