
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कार का किस्त नहीं पटाने से नाराज एजेंटों ने एक युवक को डरा-धमका जबरदस्ती अपने कार में बैठाया। इसके बाद सूनसान जगह पर ले गया। युवक के साथ उसकी 1 साल की बेटी और छोटा भाई भी था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक अभिषेक चतुर्वेदी अपने पिताजी को बसस्टैंड छोड़कर वापस आ रहे थे। इस दौरान संतोषी नगर के पास कार सवार अशफाक और उसके साथियों ने रोक लिया। उन्हें कार का किस्त नहीं पटाने पर गालियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे जबरदस्ती अपने दूसरे कार में बैठाया।
उनकी एक साल की बेटी व भाई को दूसरे में बैठाकर माना इलाके में ले गए। वहां एक सूनसान स्थान ले गए। इसके बाद उन्हें धमकियां दी गई। गाली-गलौज किया। इसके बाद छोड़ दिया। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अशफाक व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Updated on:
25 Feb 2025 11:50 am
Published on:
25 Feb 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
