
CG Fraud Case: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगी करने वाले महाठग शिवा साहू व उसके 3 साथियों को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सरसीवां पुलिस ने रायपुर से और 4 साथियों को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों से अब तक 13 करोड़ 57 लाख 61 हजार रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पीडि़त सौरभ अग्रवाल के द्वारा बीते 9 मार्च 2024 को थाना सरसीवां में शिवा साहू निवासी रायकोना एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 8 माह होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 2 करोड रुपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इसी प्रकार प्रार्थी गिरवर निराला के द्वारा 10 मई 2024 को शिवा साहू एवं अन्य आरोपियों के विरूद्ध रकम दोगुना करने का लालच देकर 26 लाख रुपए की धोखाधडी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस सरसीवां पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। इसी बीच में पूर्व में 5 आरोपी वृन्दा साहू, टीकाराम साहू, मिथलेश साहू, संजय साहू एवं महेन्द्र कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को उक्त दोनों प्रकरणों के 8 आरोपियों को पकड़ा गया है।
गिरोह का सरगना शिवा साहू, सूर्यकांत साहू, दिनेश उर्फ दीपक साहू और कृष्णकुमार निराला को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं झगेश साहू, रमेश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है।
Updated on:
20 Jun 2024 08:32 am
Published on:
20 Jun 2024 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
