रायपुर

आज से बच्चों की छुट्टी, 42 डिग्री पारा में नहीं जाना पड़ेगा स्कूल… शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Summer Vacation 2024: प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। अप्रैल के महीने में प्रदेश के कई शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार जा पहुंचा है। गर्म हवाओं और तेज गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। लू लगने के केस बढ़ गए हैं। शासन ने रविवार को नया आदेश जारी कर 22 […]

less than 1 minute read
Apr 22, 2024

Summer Vacation 2024: प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। अप्रैल के महीने में प्रदेश के कई शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार जा पहुंचा है। गर्म हवाओं और तेज गर्मी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। लू लगने के केस बढ़ गए हैं। शासन ने रविवार को नया आदेश जारी कर 22 अप्रैल से 15 जून तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

इस आदेश के बाद बच्चों की छुट्टी 8 दिन ज्यादा मिल गई। बता दें कि राजधानी का तापमान 42 डिग्री के आसपास बना हुआ है और इस मौसम में बच्चों को लू लगने का ज्यादा खतरा है। इसे देखते हुए अभी आठ दिन पहले स्कूल बंद किए जा रहे हैं। अब स्कूल 16 जून से दोबारा खुलेंगे। स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चों के साथ ही पेरेंट्स को भी राहत मिली है।

पहले 1 मई से 16 जून तक छुट्टी का दिया था आदेश

पूर्व में जारी आदेश में प्रदेश में स्कूलों में 1 मई से छुट्टी की घोषणा की गई थी। प्रदेश के कई इलाकों से बच्चों के बीमार होने की खबरें आ रही थी जिसके बाद से नया आदेश जारी कर 22 अप्रैल से छुट्टी घोषित कर दी गई है।

परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर

बतादें कि प्रदेश के कई स्कूलों में 9वीं और 11वीं की की पूरक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है घोषित छुट्टी का असर पूरक परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा।

Published on:
22 Apr 2024 09:31 am
Also Read
View All

अगली खबर