
PM Modi Visit Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभाएं लेने के लिए दो दिन तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। पीएम मोदी 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे जांजगीर-चांपा सीट के सक्ती में चुनावी सभा लेंगे। इसके बाद वे महासमुंद लोकसभा सीट के धमतरी में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद वे राजभवन रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी के राजभवन में रात्रि विश्राम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। साथ ही राजभवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी पहले ज्यादा बढ़ा दी गई।
रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी अगले दिन 24 अप्रैल को सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा लेंगे। यहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि पीएम पहली बार छत्तीसगढ़ में रात विश्राम करेंगे। हालांकि वे पीएम बनने के बाद कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं। लेकिन कभी उन्होंने यहां रात्रि विश्राम नहीं किया। इस बार चूंकि दो दिन तक लगातार चुनावी सभा हैं, इस कारण से उनका रात्रि विश्राम का प्रोग्राम रखा गया है। हालांकि अभी पीएमओ से प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है।
Updated on:
22 Apr 2024 09:54 am
Published on:
22 Apr 2024 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
