CG Crime: करोड़ों का घोटाला करके फरार चिटफंड कंपनी के निदेशक को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था।
CG Crime: करोड़ों का घोटाला करके फरार चिटफंड कंपनी के निदेशक को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक चिटफंड कंपनी सांईप्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2019 में एजेंटों के जरिए लोगों से मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए जमा करवाए। इसके बाद कंपनी बंद करके फरार हो गए। इसकी शिकायत पर राजेंद्र नगर थाने में कंपनी के निदेशक बाला साहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर, शैलेश अमृत भोईर और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुआ।
टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त उक्त चिटफण्ड कम्पनी के डायरेक्टर शैलेष अमृत भोईर की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद टीआई नरेश पटेल के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर टीम को पुणे रवाना किया गया। जिसके बाद फरार डायरेक्टर आरोपी शैलेष अमृत भोईर को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ा गया।
बालासाहब भापकर, वंदना भापकर, शशांक भापकर को गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन शैलेश व अन्य लोग फरार थे। शैलेश को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया।