8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thagi News: 27 लोगों से 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी, स्कूल फीस के नाम पर लेखपाल ने इस तरह लूटा.. गिरफ्तार

Thagi News: बिलासपुर कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट जेवियर हाई स्कूल में पदस्थ पूर्व लेखापाल द्वारा फीस के नाम पर 27 अभिभावकों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)

आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)

Thagi News: बिलासपुर कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट जेवियर हाई स्कूल में पदस्थ पूर्व लेखापाल द्वारा फीस के नाम पर 27 अभिभावकों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कुल 8,02,600 रुपए अपने व्यक्तिगत खाते में लेकर स्कूल में जमा नहीं किया और फरार हो गया था। कोटा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्राचार्य ने कोटा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि मध्यनगरी चौक निवासी पूर्व लेखापाल जाशिल एस. एम. जेहान (39 वर्ष) ने 27 छात्रों के अभिभावकों से कुल 8,02,600 रुपए फीस लेकर वह राशि स्कूल में जमा नहीं की और वह गायब हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपी ने इसी प्रकार अन्य संस्थानों में भी ठगी तो नहीं की है।

यह भी पढ़े: केवाईसी अपडेट के नाम पर 27 लाख की ठगी, शातिरों ने इस तरह दिया झांसा, अंतरराज्यीय गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 408, 420 भारतीय दंड संहिता एवं 66(घ) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत में उल्लेख किया गया कि आरोपी ने फीस के नाम पर अभिभावकों से नकद राशि वसूली, जिसे विद्यालय के खाते में जमा न कर अपने खाते में डालकर फरार हो गया।

शहर के चर्चित स्कूलों में से एक सेंट जेवियर स्कूल के अकाउंटेंट द्वारा किए गए इस धोखाधड़ी का प्रबंधन को काफी समय तक पता नहीं चला और जब पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई ।आरोपी ने एक दो नहीं 27 लोगों को चूना लगाया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।