CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी की। कांग्रेस ने इस जुड़े पत्रों को सोशल मीडिया में वायरल किया है।
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी पर पीए के जरिए वेंडरों से 3 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगा है। क्रेडा के वेंडरों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी की। कांग्रेस ने इस जुड़े पत्रों को सोशल मीडिया में वायरल किया है। वायरल पत्र के मुताबिक इस मामले को मुख्यमंत्री सचिवालय ने भी संज्ञान लेते हुए ऊर्जा विभाग के सचिव से रिपोर्ट मांगी है। वहीं इस पत्र के वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर निशान साधा है।
ये भी पढ़ें
दूसरी ओर सवन्नी ने आरोपों को निराधार बताया है। वेंडरों ने शिकायत में यह कहा : कांग्रेस की ओर से वायरल पत्र के मुताबिक क्रेडा के वेंडर सुरेश कुमार और अन्य ने अपनी शिकायत में मुख्यमंत्री को बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए जाने वाले टेंडर में हम भाग लेते हैं। हमें विभाग द्वारा कार्य आवंटित होता है, जिसके बाद हम फील्ड में जाकर कार्य करते हैं और सोलर सिस्टम लगाते हैं।
क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी विगत कुछ दिनों से परेशान कर रहे हैं। अपने निज सहायक के माध्यम से अपने लिए जितने का कार्य पूर्व में उनके पदभार ग्रहण के पहले आवंटित हुआ है और जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका 3 फीसदी कमीशन की मांग कर रहे हैं। रकम नहीं देने पर किसी भी कारण का उल्लेख कर या कार्यों की जांच कराकर नोटिस दिलवाने और ब्लैक लिस्टेड करने की धमकी दी जा रही है।
सोलर वेलफेयर एसोसिएशन ने किया खंडन : इस मामले में भाजपा ने छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन का पत्र जारी किया है। इसे संतोष मिश्रा व अन्य ने क्रेडा चेयरमैन के खिलाफ की गई शिकायत का खंडन किया है। एसोसिएशन का कहना है कि हमार संगठन क्रेडा में कार्यरत समस्त ठेकेदारों को एकमात्र पंजीकृत संगठन है। शिकायत निराधार है।
इस मामले में क्रेडा चेयरमैन सवन्नी ने कहा कि आरोप आधारहीन और निराधार है। यह सब कांग्रेस की साजिश है। उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा, कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने ,बिना नाम पते की फर्जी शिकायतें करवा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा है, छत्तीसगढ़ में भाजपा के उपाध्यक्ष व क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी पर समस्त क्रेडा इकाई ने 3 फीसदी कमीशन और न देने पर धमकी देने का लिखित आरोप लगाया है। उन्होंने आगे लिखा है कि लोगों का कहना है कि उनकी सरकार से इतनी घनिष्ठता है कि इस मामले में सिर्फ पत्राचार होगा। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा,क्रेडा के ठेकेदारों का यह आरोप छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के सुशासन की असली तस्वीर है। प्रदेश के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है।