रायपुर

स्कूल बंक कर BF के साथ मूवी देखने गई थी लड़की, घर लौट पाती उसे पहले ही पहुंच गया ऐसा वीडियो….

Crime:स्कूल बंक मारकर के साथ मूवी देखने गई थी। लेकिन घर वापस लौटने से पहले ही दोनों का एक MMS पहुंच गया (School girl MMS)। फिर जो हुआ....

less than 1 minute read
Aug 10, 2019
स्कूल बंक कर BF के साथ मूवी देखने गई थी लड़की, घर लौट पाती उसे पहले ही पहुंच गया ऐसा वीडियो....

छत्तीसगढ़ में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक लड़की स्कूल बंक मारकर के साथ मूवी (Multiplex) देखने गई थी। लेकिन घर वापस लौटने से पहले ही दोनों का एक MMS पहुंच गया (School girl MMS) (Crime)। फिर जो हुआ....

यह मामला राजधानी रायपुर का है। मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूली छात्रा अपने एक दोस्त के साथ फिल्म देखने के लिए मल्टीप्लेक्स गई हुई थी। इस दौरान उसने अपने स्कूल का ही यूनिफार्म पहना हुआ था। मल्टीप्लेक्स में भीड़ कम होने के कारण वहां के एक गार्ड ने उसका वीडियो बना लिया।

स्कूली छात्रा होने के कारण वह उसे वीडियो (MMS) के आधार पर ब्लैकमेल करने के साथ ही उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसने लड़की से पैसे और अन्य अश्लील मांग की और ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद छात्रा का भाई थाना पहुंचा, लेकिन पुलिस वालों ने उसकी शिकायत नहीं लिखी। जिसके बाद उसने महिला थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी।

Chhattisgarh Crime से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

Published on:
10 Aug 2019 01:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर