Crime News: पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। परिवार और परिचितों से पूछताछ जारी है। सभी पहलुओं पर बारीक जांच के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी।
Crime News: थाना क्षेत्र के पाठसिवनी गांव में शुक्रवार को एक महिला की लाश गांव से कुछ दूर आम के पेड़ से संदिग्ध हालत में लटकी मिली। उसकी शिनाख्त शारदा बाई विश्वकर्मा के तौर पर की गई। उम्र 50 साल थी। वह गांव में अपने सौतेले बेटे-बहू के साथ रहती थी।
लोगों ने पेड़ पर लाश लटकती देखकर फौरन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तस्वीर में भी साफ नजर आ रहा है कि महिला का पैर नहीं, बल्कि पूरा शरीर जमीन से टच हो रहा था। साड़ी का पल्लू भी इतने नीचे है कि जिससे फांसी लगकर खुदकुशी करना संभव नजर नहीं आता।
Crime News: यही वजह है कि इस मौत को लेकर गांव में हादसे और हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है। परिवार और परिचितों से पूछताछ जारी है। सभी पहलुओं पर बारीक जांच के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी।