7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिलचिलाती धूप से चालक की मौत! 6 दिन से बिगड़े ट्रक की कर रहा था रखवाली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

CG News: कच्चा माल से भरा ट्रक अनिंयत्रित होकर औंधी और नारधा रोड पर पलट गया। ट्रक मालिक ने दूसरी गाड़ी में माल को शिफ्ट कर भेज दिया, लेकिन चालक से कहा कि जब तक गाड़ी बन नहीं जाती, तब तक उसकी रखवाली करना है।

less than 1 minute read
Google source verification
मौत (सांकेतिक तस्वीर पत्रिका नेटवर्क)

मौत (सांकेतिक तस्वीर पत्रिका नेटवर्क)

CG News: कच्चा माल से भरा ट्रक अनिंयत्रित होकर औंधी और नारधा रोड पर पलट गया। ट्रक मालिक ने दूसरी गाड़ी में माल को शिफ्ट कर भेज दिया, लेकिन चालक से कहा कि जब तक गाड़ी बन नहीं जाती, तब तक उसकी रखवाली करना है। छठवें दिन उसकी तबियत बिगड़ी और चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक धूप लगने से उसकी मौत हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगा।

भिलाई तीन टीआई अंबर सिंह भरद्वाज ने बताया कि 23 मई को औंधी से नारधा रोड़ पर कच्चा माल से भरा एक ट्रक पलट गया। ट्रक का कुछ सामान सड़क पर बिखर भी गया। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम पहुंची और भानुप्रतापपुर निवासी ट्रक मालिक संतोष पारख को बुलाया। वह मौके पर पहुंचा और कच्चे माल को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करा दिया।

दल्लीराजहरा निवासी चालक परवेज (45 वर्ष) को गाड़ी की रखवाली के लिए बोला। चालक चिलचिलाती धूप में रात और दिन ट्रक की रखवाली करता रहा। इस बीच उसकी तबियत बिगड़ गई। परवेज ने अपने मालिक को जानकारी दी, लेकिन उसका मालिक एक दिन बाद आने को बोला। इधर बुधवार को सुबह करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

यह भी पढ़े: Bhilai News: बांग्लादेशी महिलाओं को पनाह देने वाले 2 महिला गिरफ्तार, दस्तावेज बनवाने में भी की मदद

धूप की वजह से मौत

टीआई ने बताया कि चालक परवेज ट्रक में ही रहकर उसकी रखवाली कर रहा था। 6 दिनों तक वह गाड़ी में रहकर उसकी देखरेख करता रहा। चिलचिलाती धूप से उसकी तबियत बिगड़ गई। उसकी मौत हो गई। हालांकि इसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद और भी स्पष्ट हो जाएगा।