
पत्नी पर टांगी से वार कर किया हत्या (Photo source- Patrika)
Crime News: शराब पीने की मामूली बात पर एक पति ने अपनी ही पत्नी की लोहे की धारदार टांगी से निर्मम हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम जियाकोरता डोंगरीपारा की है। पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
थाना कुआकोंडा से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सन्नू मण्डावी ने 19 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई हडमा मण्डावी ने शराब के नशे में अपनी पत्नी जोगी मण्डावी (उम्र 29 वर्ष) की हत्या कर दी है। 18 जून की शाम करीब 6 से 7:30 बजे के बीच आरोपी हडमा अपने भाई सन्नू के साथ बैठकर शराब पी रहा था और बाद में उसके घर के आसपास घूमता रहा।
घर जाने के कहने पर भी नहीं गया। 19 जून की रात करीब 3:30 बजे बच्चों के रोने की आवाज सुनकर सन्नू जब आरोपी के घर पहुंचा, तो उसने देखा कि हडमा ने गुस्से में आकर पत्नी जोगी पर टांगी से सिर में हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी ने अपनी पत्नी को 'शराब पीकर पागल जैसी हरकतें करने' की बात कहकर हमला किया था।
Crime News: थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हडमा मण्डावी (उम्र 36 वर्ष) को 19 जून की शाम 4:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Published on:
21 Jun 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
