CG Politics News: दीपक बैज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया है कि चुनाव के पहले आप खुद राज्य की जनता से डबल इंजन की सरकार की दुहाई देकर वोट देने की अपील करते थे।
CG Politics News: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया है कि चुनाव के पहले आप खुद राज्य की जनता से डबल इंजन की सरकार की दुहाई देकर वोट देने की अपील करते थे। अब राज्य में डबल इंजन की सरकार है फिर राज्य का क्या भला हुआ। मानसून आने के बाद भी किसानों को खाद बीज नहीं मिल रहा।
केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के कोटे का डीएपी और अन्य उर्वरक उपलब्ध नहीं करवा रही। किसान परेशान हैं। ऐसी डबल इंजन सरकार का क्या भरोसा ज़ब राज्य के किसान अपनी प्रमुख फ़सल ही नहीं ले पा रहे। बैज ने कहा, राज्य में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 35 लाख मीट्रिक टन धान आज भी खुले में पड़ा है।
राज्य सरकार के पास इस धान के निपटान की कोई योजना नहीं है। इससे राज्य के किसानों द्वारा पैदा किया गया हजारों करोड़ का धान के सड़कर खराब होने की पूरी संभावना है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के सेन्ट्रल पुल के कोटे को क्यों नहीं बढ़ाती है।