13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री शाह की समीक्षा बैठक! युवाओं से हिंसा छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने की अपील, देखे Photo…

Amit Shah Visit CG: रायपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के डीजीपी, एडीजीपी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रायपुर में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

2 min read
Google source verification
गृहमंत्री शाह की समीक्षा बैठक! युवाओं से हिंसा छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने की अपील, देखे Photo...

छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के डीजीपी, एडीजीपी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रायपुर में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। शाह ने नक्सलवाद के रास्ते पर भटक कर गए सभी युवाओं से हथियार डालकर राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने की अपील की।

गृहमंत्री शाह की समीक्षा बैठक! युवाओं से हिंसा छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने की अपील, देखे Photo...

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा, उन्हें विकास यात्रा में जुड़ने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। शाह ने कहा, हिंसा के रास्ते पर चल रहे युवा सरकार पर भरोसा करें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। इस तरह वे अपने आप देश की विकास यात्रा के साथ जुड़ जाएंगे। शाह ने कहा, सरकार ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों से जो वायदा किया है, उसे पूरा किया जाएगा औऱ उससे अधिक सहायता करने का प्रयास भी किया जाएगा।

गृहमंत्री शाह की समीक्षा बैठक! युवाओं से हिंसा छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने की अपील, देखे Photo...

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने विश्वास के साथ दोहराया कि 31 मार्च, 2026 तक देश नक्सलवाद से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। जिस तरह से हमारे सुरक्षाबलों ने पराक्रम दिखाया है और सूचना एजेंसियों ने सटीक रणनीति बनाई है, उसके आधार पर हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे। शाह ने कहा, हर वर्ष बारिश के मौसम में आराम करने वाले नक्सली इस बरसात में चैन की नींद नहीं सो पाएंगे क्योंकि, हमारे सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा।

गृहमंत्री शाह की समीक्षा बैठक! युवाओं से हिंसा छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने की अपील, देखे Photo...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे के परिजनों से रविवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 तक नक्सलमुक्त भारत बना कर सभी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। आकाश राव गिरपुंजे एक साधारण परिवार से थे। उनके पिता गोविंद राव गिरपुंजे एक छोटा सा गैराज चलाते हैं।

गृहमंत्री शाह की समीक्षा बैठक! युवाओं से हिंसा छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने की अपील, देखे Photo...

आकाश के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं - बेटा सात वर्ष का और बेटी छह वर्ष की। पांच भाई-बहनों में आकाश दूसरे नंबर के थे।