रायपुर

Devendra Yadav: जेल भेजे गए विधायक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, होगा ऑपरेशन…

Devendra Yadav: भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत खराब होने के बाद उनको रायपुर में एडमिट कराया गया है। बलौदाबाजार आगजनी केस में जेल में बंद कांग्रेस विधायक की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही हैं।

less than 1 minute read
Jan 03, 2025

Devendra Yadav: बलौदाबाजार हिंसा के प्रकरण में जेल भेजे गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का डीकेएस अस्पताल में ऑपरेशन किया जाएगा। पिछले काफी समय से उन्हें हाईड्रोसिल, हार्निया की परेशानी को देखते हुए 27 दिसंबर को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा।

रायपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि देवेन्द्र यादव को पिछले काफी समय से परेशानी थी। भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव को हार्निया की समस्या है। डीकेएस अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उनकी सर्जरी करनी होगी। फिलहाल सारे रिपोर्ट की जांच की जा रही है।

बता दें कि देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार में हुए हिंसा मामले में 17 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया गया था। भीड़ को उकसाने तथा हिंसा भड़काने का आरोप में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया। लेकिन, पूछताछ के लिए उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर पुलिस ने उन्हें भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया।

17 अगस्त 2024 से जेल में हैं विधायक

Devendra Yadav: बलौदा बाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त 2024 को भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ाई गई। (chhattisgarh news) वे रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद है। जेल में बंद भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव से इस दौरान मिलने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब सहित कई कांग्रेस के बड़े नेता जेल में मुलाकात करने पहुंचे थे।

Updated on:
03 Jan 2025 11:28 am
Published on:
03 Jan 2025 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर