रायपुर

Diabetes Symptoms: गरीबों और कम उम्र के बच्चों में तेजी से बढ़ रहा डायबिटीज, जानें क्या है इसके लक्षण…

Diabetes Symptoms: रायपुर एम्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल का कहना है कि भारत में मधुमेह के मामले बढ़ रहे हैं।

2 min read
Dec 21, 2024

Diabetes Symptoms: छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल का कहना है कि भारत में मधुमेह के मामले बढ़ रहे हैं। यहां तक कि गरीब व कम उम्र के लोगों में भी डायबिटीज के केस बढ़ रहे हैं। बच्चों में मोटापा भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने केस कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता भी बताई। ताकि बच्चों को अनहेल्दी खाद्य उत्पादों से बचाया जा सके।

Diabetes Symptoms: एम्स में कार्यशाला...

Diabetes Symptoms: छत्तीसगढ़ ओबेसिटी डायबिटीज एंड एंडोक्राइन (कोड) सोसाइटी व एम्स के एंडोक्रिनोलॉजी एवं मेटाबॉलिज्म विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ ओबेसिटी डायबिटीज एंड एंडोक्राइन (कोड) सोसाइटी का दूसरा वार्षिक सम्मेलन- कोडकॉन का आयोजन किया गया। जिंदल ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने मधुमेह की प्राथमिक रोकथाम पर भी जोर दिया और राष्ट्रीय और राज्यस्तर पर प्रयास करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में पूरे भारत के प्रमुख एंडोक्रिनोलॉजिस्ट अतिथि संकाय के रूप में शामिल हुए। इसमें मधुमेह का प्रबंधन, गर्भावस्था में मधुमेह, थायरॉयड परीक्षण के विकार, ऑस्टियोपोरोसिस,हाइपरपेराथायरायडिज्म, मोटापा, फैटी लीवर रोग, हार्मोनल असंतुलन से संबंधित पुरुष और महिला प्रजनन संबंधी विकार, और अन्य हार्मोन संबंधी विकार पर चर्चा की गई।

अनुसंधान पर बल देने का आह्वान

चुनौतीपूर्ण मामलों और हालिया शोध को प्रस्तुत किया गया और उन पर चर्चा की गई। मधुमेह एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म विषय पर स्नातकोत्तर चिकित्सा छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तरी भी की गई। एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. कल्पना दाश व अन्य विशेषज्ञों ने मधुमेह और एंडोक्राइनोलॉजी के क्षेत्र में जागरुकता, शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने पर बल दिया।

एम्स के एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमृताभ घोष ने अंत:स्रावी अंगों से संबंधित बढ़ते विकारों पर प्रकाश डाला जो अक्सर पता नहीं चल पाते। मधुमेह, मोटापा, थायरॉयड विकार, पिट्यूटरी विकार, एड्रेनल ग्रंथि के विकार, प्रजनन संबंधी विकार, कद और यौवन के विकार, और चयापचय संबंधी अस्थि विकार शामिल हैं।

डायबिटीज के लक्षण

प्यास में वृद्धि ( पॉलीडिप्सिया ) और मुंह सूखना ।
जल्दी पेशाब आना ।
थकान।
धुंधली दृष्टि।
अस्पष्टीकृत वजन घटना।
आपके हाथ या पैर में सुन्नपन या झुनझुनी होना।
धीरे-धीरे ठीक होने वाले घाव या कट।
बार-बार त्वचा और/या योनि में यीस्ट संक्रमण होना ।

Updated on:
21 Dec 2024 05:45 pm
Published on:
21 Dec 2024 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर