CG News: रायपुर में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दिव्यांग कर्मचारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दिव्यांग कर्मचारियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार ने दिव्यांग कर्मचारी को कम ब्याज दर में मकान बनाने एवं वाहन खरीदने के लिए 50 हजार से 50 लाख तक ऋण सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ के चुनिदा बैंकों को अधिकृत किया, लेकिन यहां दिव्यांगजनों को ऋण नहीं मिल पा रहा।
इस पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से छत्तीसगढ़ में लागू नहीं कर पा रही है। दिव्यांग जनों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा बनाई गई लोन योजना छत्तीसगढ़ में जुमला साबित हो रही।
केंद्र सरकार ने योजना बनाकर छत्तीसगढ़ सरकार को लागू करने भेज दिया है लेकिन प्रदेश के समाज कल्याण संचालनालय को इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि दिव्यांगजनों के लिए बनाई गई योजना का तत्काल लाभ दिया जाए।