CG Crime News: रायपुर के मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। छेड़छाड़ करने वाला कॉलेज में छात्रा के एचओडी हैं। पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के कयूनिटी मेडिसीन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉक्टर मनीष सिन्हा पर एक पीजी छात्रा ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
डॉक्टर सिन्हा करीब एक साल से उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। ऑफिस में बुलाकर बैड टच करते थे। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए कई आपत्तिजनक मैसेज भी करते थे। छात्रा की शिकायत पर कॉलेज में विभागीय जांच भी हुई। इसमें संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा ने मौदहापारा थाने में शिकायत किया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।