रायपुर

Raipur Airport: रनवे पर फ्लाइट खा रही थी हिचकोले, मरम्मत के बाद दोबारा उड़ान शुरू

Raipur Airport: एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी गोपनीय रखे हुए थे। खराबी आने से लेकर सुधार कार्य और फ्लाइटों के डायवर्ट करने की जानकारी तक किसी को नहीं दी गई।

2 min read
Jan 13, 2025
Raipur Airport ( Photo - Patrika )

Raipur Airport: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट का रनवे उखड़ने के कारण लैंडिंग और उड़ान के दौरान फ्लाइट हिचकोले खा रही थीं। इसकी जानकारी मिलने के बाद टेक्नीकल टीम ने तत्काल रनवे पर मरम्मत कार्य शुरू किया। 24 घंटे बाद शनिवार की सुबह सुधार कार्य पूरा होने के बाद फ्लाइटों को उतारा गया। हालांकि दिल्ली से सुबह 8.45 और दोपहर 1.45 बजे आने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया।

वहीं रनवे की मरम्मत को देखते हुए अन्य फ्लाइट 1 से लेकर 3 घंटे विलंब से रायपुर पहुंची। बेंगलूरु की 9.30 के स्थान पर दोपहर 1.30 बजे, अहमदाबाद की 3.45 के स्थान पर 4.45 बजे, प्रयागराज की 4.55 वाली शाम 5.55 बजे, भोपाल की 1 बजे वाली 1.47 बजे, मुंबई की 5.05 बजे की 5.45, हैदराबाद की शाम 6.25 वाली रात 9.23 बजे और मुंबई की 8.20 वाली 9.37 को रायपुर पहुंची।

चुप्पी साधी

रनवे में खराबी आने की सूचना को एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी गोपनीय रखे हुए थे। खराबी आने से लेकर सुधार कार्य और फ्लाइटों के डायवर्ट करने की जानकारी तक किसी को नहीं दी गई। इसके चलते यात्री और उनके परिजन परेशान और हलाकान रहे। उन्हें एयरपोर्ट के पूछताछ केन्द्र तक में संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था। दूसरी ओर रनवे में गड़बड़ी आने की सूचना डीजीसीए को भेजी गई है। साथ ही मरम्मत के बाद इसकी रिपोर्ट सहित पूरा ब्योरा दिया गया है।

इसके चलते शुक्रवार की देररात तक यात्रियों के परिजन एयरपोर्ट में इंतजार करते रहे। बता दें कि रात 10 बजे आखिरी फ्लाइट की रवानगी के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है। लेकिन, शुक्रवार को रातभर अधिकारी से लेकर कर्मचारी और टेक्नीकल टीम के सदस्य रनवे की मरम्मत में जुटे रहे।

रिपोर्ट भेजी

बताया जाता है कि जल्दी ही दिल्ली से जल्दी ही विमानन विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने के लिए आएंगे।

Published on:
13 Jan 2025 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर