Liquor Scam Case: टुटेजा और ढेबर ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने दोनों की अपील स्वीकार करते हुए तुरंत रायपुर जेल शिफ्ट करने का ऑर्डर जारी किया है।
Liquor Scam Case: शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को कांकेर एवं अंबिकापुर जेल से रायपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा। हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंद वर्मा ने बुधवार को इसका फैसला सुनाया।
शांति भंग करने की आशंका जाहिर करते हुए रायपुर जेल अधीक्षक ने ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आवेदन लगाया था। साथ ही रायपुर से अन्य जेलों में शिफ्ट करने का अनुरोध किया।
जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ टुटेजा और ढेबर ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने दोनों की अपील स्वीकार करते हुए तुरंत रायपुर जेल शिफ्ट करने का ऑर्डर जारी किया है।