Patrika Raksha Kavach Abhiyan: छत्तीसगढ़ की राजधानी से ऑनलाइन फ्रॉड करने का बड़ा मामला सामने आया है। अगर आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट लाइक करते हैं, तो जरा संभल जाएं, क्योंकि एक लाइक आपके बैंक अकाउंट को साफ कर सकता है।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: रायपुर सिविल लाइन इलाके में एक युवक से ऑनलाइन ठगी हो गई। इंस्टाग्राम में पेज लाइक करने पर पैसा देने का झांसा देकर युवक से 7 लाख से ज्यादा ऑनलाइन ठग लिया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक न्यू शांति नगर निवासी शिवेंद्र द्विवेदी के पास अनजान नंबर से वाट्सऐप मैसेज आया। उसमें दावा किया गया था कि इंस्टाग्राम पेज लाइक करने पर पैसा मिलेगा। इसके बाद शिवेंद्र ने उसमें दिए नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम पेज लाइक करने का टास्क दिया गया है। इसके एवज में उन्हें कुछ पैसे मिले। इसके बाद उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने पर ज्यादा रिटर्न देने का दावा किया गया।
युवक उनकी बातों में आ गया। इसके बाद उनके बताए अलग-अलग बैंक खातों में 7 लाख 77 हजार 970 रुपए जमा कर दिए। रकम जमा करने के बाद भी उन्हें रिटर्न नहीं मिला। इसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाने में की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।