Raipur News: जिला प्रशासन ने गणेश विसर्जन और पंडाल निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। जारी निर्देशों के तहत गणेश पंडाल निर्माण और विसर्जन के आदेश दिए गए हैं।
Ganesh Chaturthi 2024: रायपुर में गणेशोत्सव समितियों के लिए जिला प्रशासन ने प्रतिमा स्थापना से लेकर विसर्जन तक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत गणेश पंडालों में समितियों को स्वयंसेवक तैनात करना होगा। सुरक्षा के लिए बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना होगा। इसके अलावा एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार ही साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा।
जिला प्रशासन की ओर से 24 बिंदुओं का निर्देश जारी किया गया है। इसमें स्थापना से लेकर विसर्जन तक रूट तय कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गणेशोत्सव 7 से 20 सितंबर तक चलेगा। एडीएम रायपुर देवेंद्र पटेल ने बताया कि गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सभी को नियमों का पालन करने कहा गया है।