रायपुर

CG Liquor Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा को बड़ा झटका, ED की रिमांड पर इतने दिनों तक गए जेल

Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाले में संलिप्तता के इनपुट मिलने पर 21 अप्रैल को अनिल टुटेजा को गिरतार किया गया है। पिछले 3 दिनों से वह न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। उनसे घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया।

2 min read
Apr 25, 2024

Former IAS Anil Tuteja: रायपुर में ईडी ने शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। इसकी अवधि पूरी होने पर 29 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने पर बुधवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत में अनिल टुटेजा को पेश किया गया। इस दौरान ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय के ओर से 14 दिन की रिमांड का आवेदन पेश किया।

साथ ही न्यायाधीश को बताया कि शराब घोटाले में संलिप्तता के इनपुट मिलने पर 21 अप्रैल को अनिल टुटेजा को गिरतार किया गया है। पिछले 3 दिनों से वह न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। उनसे घोटाले के संबंध में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया। बचाव पक्ष ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके पक्षकार का पूरे प्रकरण से कोई लेनादेना नहीं है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही इस प्रकरण को खारिज कर चुकी है।

इसके बाद ईडी द्वारा नई एफआईआर दर्ज की गई है। उनके पक्षकार को परेशान करने के लिए रिमांड पर लिया गया है। जबकि उनका स्वास्थ्य खराब है। विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 5 दिन की रिमांड को मंजूरी दी। साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराने का आदेश दिया। बता दें कि ईओडब्ल्यू ने 20 अप्रैल को अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश को पूछताछ के लिए बुलवाया था। शाम को बाहर निकलते ही दोनों को हिरासत में लेकर ईडी अपने साथ ले गई थी। इसके बाद अनिल को गिरफ्तार कर यश को छोड़ दिया गया था।

Updated on:
25 Apr 2024 11:46 am
Published on:
25 Apr 2024 11:45 am
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर